याद किये गए कारगिल के शहीद
स्नातकोत्तर महाविद्यालय में कारगिल विजय दिवस पर आयोजित हुआ कार्यक्रम
गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी
स्नातकोत्तर महाविद्यालय पट्टी में आज 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस पर एन०सी०सी0 के कैडेटों के द्वारा पंo राम राज शुक्ल सभागार में एक शहीद श्रध्दांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो० अखिलेश पाण्डेय ने कहा कि “कारगिल विजय दिवस” देश के जांबाज सैनिको की वीरता, शौर्य और बलिदान का प्रतीक है। हम कारगिल युद्ध में अमर शहीदों को शत्-शत् नमन करते हुए श्रद्धांजलि करते है। कार्यक्रम के पूर्व एन०सी०सी० छात्र / छात्राओं के द्वारा एक रैली का आयोजन किया गया जो महाविद्यालय के मुख्य द्वार से निकलकर पट्टी चौक तक भारत माता के जयकारे के साथ गयी। ततपशचात सभागार में प्राचार्य तथा एन०सी०सी0 अधिकारी द्वारा सरस्वती प्रतिमा पर मार्यापण कर, पूजन कर कार्येक्रम का शुभारम्भ हुआ। सरस्वती वन्दना प्राची और अर्चना ने प्रस्तुत किया। मंच पर आसीन अथितिओं को मार्ल्यापण किया गया। स्वागतगीत प्राची और अर्चना ने प्रस्तुत किया। कारगिल विजय दिवस पर व्याख्यान, अभय प्रताप सिंह, कार्तिक उपाध्याय खुशी सिंह ने प्रस्तुत किया अन्त में आभार ज्ञापन एन०सी०सी० अधिकारी डॉ अनिल यादव ने सभी के प्रति किया । राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम में प्रो० आर०बी०अग्रहरि, प्रो० मिथिलेश त्रिपाठी, डॉ० राकेश पाण्डेय, डा वीरेंद्र मिश्रा, डॉ० दिलीप सिंह सहित सभी उपस्थित रहें।