पट्टी नगर में जगद्गुरु कहेंगे शिवमहापुराण कथा

8 अगस्त को नगर के सभी शिव मन्दिर पर होगा सामूहिक रूद्राभिषेक पूजन

गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी

पट्टी नगर में आगामी 1 अगस्त से 7 अगस्त तक पावन शिव महापुराण की दिव्य कथा का आयोजन किया गया है जिसमें दोपहर 2 बजे से कथा प्रारम्भ होगी और शिव इच्छा तक कथा चलेगी ।कथा का रसपान कथाव्यास श्रीमदजगदगुरू रामानुजाचार्य स्वामी ओम प्रपन्नाचार्य ‘मानस किंकर जी महाराज’ जी कराएंगे ।

पिछले वर्ष पुरुषोत्तम मास में नगर के सभी मंदिरों पर हुआ था महारुद्राभिषेक

आपको बता दें कि पिछले वर्ष सावन मास व अधिक मास के अवसर पर पट्टी नगर के सभी शिव मन्दिरों पर विधिवत् मंत्रोचार के साथ रूद्राभिषेक का आयोजन किया गया था जिसकी अगुवाई नगर पंचायत अध्यक्ष अशोक कुमार जायसवाल ने किया था उस दौरान पूरा पट्टी नगर भक्तिमय हो गया था उस समय पट्टी नगरवासियों के सहयोग से प्रत्येक रूद्राभिषेक स्थल पर भण्डारा चलता था जिसमें हजारों भक्त प्रसाद ग्रहण करते थे ।

कथा के समापन पर होगा महारूद्राभिषेक

इस बार भी कथा के समापन के अगले दिन 8 अगस्त को पट्टी नगर के सभी शिव मन्दिर पर सामूहिक रूद्राभिषेक पूजन करवाया जाएगा ।

नगर पुरोहित पण्डित श्याम शंकर दूबे ने बताया कि सावन मास में सामूहिक रूद्राभिषेक पूजन से पट्टी नगर क्षेत्र का कल्याण होगा और भगवान शिवजी की विशेष कृपा मिलती रहेगी ।

Related Articles

Back to top button