बिटिया ‘नुज़हत’ ने बढ़ाया पट्टी का मान
बी एड की परीक्षा में विश्वविद्यालय किया टॉप
गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी
पट्टी क्षेत्र के पंडित राजपति महाविद्यालय परमी पट्टी के बीएड संकाय में अध्यनरत रही पट्टी नगर निवासिनी छात्रा नुजहत नाज पुत्री डॉ. शकील अहमद ने बीएड अंतिम सेमेस्टर 2023 – 24 के घोषित परिणाम में प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भैया) राज्य विश्वविद्यालय में सर्वोच्च अंक प्राप्त कर टॉप किया है। नुजहत ने विश्वविद्यालय द्वारा जारी मेरिट सूची में 83.65 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विश्वविद्यालय स्तर पर बीएड संकाय में शीर्ष स्थान प्राप्त कर क्षेत्र व महाविद्यालय का नाम रोशन किया है।
आगामी 10 सितंबर को विश्वविद्यालय के नैनी परिसर पर आयोजित दीक्षा समारोह की मुख्य अतिथि राज्यपाल व कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल द्वारा इन्हें स्वर्ण पदक प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. मिथिलेश कुमार उपाध्याय ने जानकारी देते हुए बताया कि यह महाविद्यालय व क्षेत्र के लिए गौरव की बात है।
महाविद्यालय के प्रबंधक सुरेंद्र कुमार पांडेय, पीजी कॉलेज पट्टी के पूर्व प्राचार्य डॉ. गिरीश चंद्र शुक्ल, शिक्षा शास्त्र विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ राम किशोर मिश्रा, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष जुग्गी लाल जायसवाल, खेदन लाल जायसवाल, पवन कुमार, प्रमोद खंडेलवाल रामचंद्र जायसवाल सहित अन्य नगर निवासियों ने नुजहत की इस उपलब्धि पर खुशी जताई है।