मतदाता पुनरीक्षण कार्य में हो रही धांधली सत्ता की सह पर अधिकारी कर रहे गड़बड़ी
सपा नेता यशवर्धन सिंह ने मतदाता पुनरीक्षण कार्य पर लगाया धांधली का आरोप
मानवेन्द्र प्रताप सिंह ‘माना’/प्रतापगढ़।
पूर्व एमएलसी आनंद भूषण सिंह बब्बू राजा के पुत्र सपा के युवा नेता भावी प्रत्याशी अध्यक्ष नगर पालिका परिषद बेला प्रतापगढ़ अधिवक्ता यशवर्धन सिंह ने नगर पालिका परिषद बेला प्रतापगढ़ में मतदाता पुनरीक्षण कार्य में बड़े पैमाने पर धांधली कराए जाने का आरोप लगाया है।
राज्य निर्वाचन आयुक्त उत्तर प्रदेश को लिखे पत्र में यशवर्धन सिंह ने कहा कि नगर पालिका परिषद बेला प्रतापगढ़ के समस्त 25 वार्डों में नियुक्त सुपरवाइजर व बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर के मतदाताओं का नाम परिवर्धन व संशोधन किया जाना था परंतु निर्वाचन कार्य में लगे हुए समस्त बीएलओ द्वारा कमोबेश नामों को ना बढ़ाकर सिर्फ कागजी कार्यवाही की गई। उन्होंने आरोप लगाया कि 2017 में संपन्न हुई नगर निकाय के चुनाव में लगभग जो मतदाताओं की संख्या थी वही संख्या वर्ष 2022 की मतदाता सूची में प्रदर्शित की जा रही है। इतना ही नहीं बड़े पैमाने पर जो वोटर इन 25वार्डों में बढ़ाए गए थे और अपना नाम बीएलओ के माध्यम से सम्मिलित करवाए थे उन वोटरों का नाम मतदाता सूची में ना होना यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण एवं साफ-सुथरी लोकतंत्र पर एक बहुत बड़ा प्रश्न चिन्ह है और निर्वाचन आयोग की मंशा के बिल्कुल विपरीत है।
यशवर्धन सिंह ने राज्य निर्वाचन आयुक्त को लिखे पत्र के माध्यम से मांग की है कि नगर पालिका परिषद बेला में कराए गए मतदाता पुनरीक्षण कार्य व बढ़ाए गए नामों की फीडिंग एजेंसी द्वारा अपने कार्य का दुरुपयोग करते हुए राज्य निर्वाचन आयोग के स्पष्ट दिशा निर्देशों का खुला उल्लंघन किया है और इस संबंध में दोषी कर्मचारियों एवं फीडिंग एजेंसी के विरुद्ध समुचित कार्यवाही एवं न्याय संगत कार्यवाही को किया जाना नितांत आवश्यक है।