नारंगपुर में ट्रांसफार्मर से तेल चोरी, विद्युत आपूर्ति ठप

जेई की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज

गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी

पट्टी तहसील क्षेत्र के नारंगपुर गाँव में ट्रांसफार्मर से तेल चोरी की एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। इससे न केवल विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई, बल्कि ट्रांसफारमर भी जलकर क्षतिग्रस्त हो गया। अवर अभियंता (जेई) शैलेन्द्र कुमार यादव की ओर से पट्टी थाने में दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।जेई के अनुसार, नारंगपुर गाँव में लगे 100 केवी क्षमता के ट्रांसफारमर से चोरों ने कीमती तेल चोरी कर लिया। तेल की कमी के कारण ट्रांसफारमर फुँक गया, जिससे पूरे गाँव की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है।

घटना के बाद गाँव में अंधेरा छा गया है और ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। विद्युत विभाग द्वारा ट्रांसफारमर को बदलने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, वहीं पुलिस चोरों की तलाश में जुटी है।

 

Related Articles

Back to top button