वर्ष प्रतिपदा उत्सव पर आरएसएस का पथ संचलन, पट्टी नगर समेत ग्रामीण क्षेत्रों के स्वयंसेवक होंगे शामिल

गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) द्वारा वर्ष प्रतिपदा उत्सव के अवसर पर पट्टी नगर में भव्य पथ संचलन (परेड) का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन 3 मार्च को दोपहर 2:30 बजे नगर पंचायत पट्टी के पार्क से प्रारंभ होगा।पथ संचलन में पट्टी नगर के अलावा आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से भी बड़ी संख्या में स्वयंसेवक शामिल होंगे। संघ के पदाधिकारियों के अनुसार, यह आयोजन भारतीय संस्कृति, राष्ट्रभक्ति और संगठन शक्ति के प्रदर्शन का प्रतीक होगा।पथ संचलन नगर के प्रमुख मार्गों से होकर गुजरेगा, जहां स्वयंसेवक गणवेश में अनुशासित तरीके से कदमताल करेंगे। इस अवसर पर संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी भी उपस्थित रहेंगे और कार्यक्रम के महत्व पर प्रकाश डालेंगे।आरएसएस के कार्यकर्ताओं ने नगरवासियों से अपील की है कि वे इस आयोजन में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें और इसे सफल बनाने में सहयोग दें।

 

 

Related Articles

Back to top button