विश्व पृथ्वी दिवस पर जिलाधिकारी ने किया पौधारोपण, दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

गाँव लहरिया न्यूज़ प्रतिनिधि/अमेठी
आज विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर में एक विशेष पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी श्री संजय चौहान द्वारा किया गया, जिन्होंने स्वयं पौधा रोपकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा, “पृथ्वी हमारा एकमात्र घर है, और इसे संरक्षित रखना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। हमें अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिए, ताकि आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ और हरित पर्यावरण मिल सके।” उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे पर्यावरण के प्रति सजग रहें और जल, वायु तथा धरती की रक्षा हेतु छोटे-छोटे कदम उठाएं।कार्यक्रम में जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी, पर्यावरण प्रेमी, छात्र और सामाजिक संगठनों के सदस्य भी उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए और पृथ्वी को हरा-भरा बनाने की शपथ ली।कार्यक्रम के अंत में जिलाधिकारी ने सभी से अपील की कि वे वर्षभर में कम से कम एक पौधा अवश्य लगाएं और उसका पालन-पोषण करें, ताकि धरती पर हरियाली बनी रहे।