विश्व स्वास्थ्य दिवस पर तरुण चेतना ने मरीजों को वितरित किया रियल जूस और ग्लूकोज-डी

"स्वस्थ रहना ही जीवन का सबसे बड़ा उद्देश्य होना चाहिए" – नसीम अंसारी

गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी, प्रतापगढ़।

विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर सामाजिक संस्था तरुण चेतना ने पन्ना लाल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती प्रसूताओं, मरीजों व उनके तीमारदारों को डाबर का रियल जूस और ग्लूकोज-डी वितरित किया।इस अवसर पर संस्था के निदेशक नसीम अंसारी ने कहा कि हर वर्ष 7 अप्रैल को विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य लोगों को उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना होता है। उन्होंने बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा इस वर्ष का थीम “स्वस्थ शुरुआत, आशावादी भविष्य” तय किया गया है, जिसका मकसद मातृ और नवजात मृत्यु दर को कम करना व महिलाओं के दीर्घकालिक स्वास्थ्य को प्राथमिकता देना है।कार्यक्रम में स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ. अखिलेश जायसवाल, चिकित्साधिकारी डॉ. रण विजय सिंह, तथा स्वास्थ्य पर्यवेक्षक श्रीकांत की उपस्थिति रही।विश्व स्वास्थ्य दिवस की श्रृंखला में सेतु परियोजना के तहत सरायमधई में एक स्वास्थ्य गोष्ठी का आयोजन भी किया गया, जिसमें महिलाओं और किशोरियों को हीट वेव से बचाव, गुटखा व तंबाकू के दुष्प्रभाव और नशामुक्त जीवन शैली को अपनाने के लिए जागरूक किया गया।संस्था के रिसर्च ऑफिसर श्याम शंकर शुक्ल ने कहा, “जिंदगी में अपनी मासूमियत को बचाए रखना बेहद जरूरी है। मुस्कुराते रहिए, क्योंकि खुशी ही स्वस्थ जीवन की सबसे बड़ी दवा है।” उन्होंने यह भी कहा कि छोटे-छोटे प्रयासों से एक बड़ा बदलाव लाया जा सकता है।कार्यक्रम का संचालन संस्था के सह निदेशक हकीम अंसारी ने किया।इस मौके पर बाल अधिकार परियोजना के समन्वयक अच्छे लाल बिंद, फैसिलिटेटर हुश्नारा बानो, तथा कम्युनिटी लीडर लालमती वर्मा भी उपस्थित रहीं।कार्यक्रम में सभी ने मिलकर स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने और समाज को स्वस्थ बनाने का संकल्प लिया।

 

 

Related Articles

Back to top button