अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर तरुण चेतना का आयोजन: बेटियों को भी आगे बढ़ने का अवसर दें – ज्योति सविता

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आयोजित हुआ कार्यक्रम

गाँव लहरिया न्यूज/पट्टी

तरुण चेतना संस्थान द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि कोतवाली पट्टी की उपनिरीक्षक ज्योति सविता ने कहा कि समाज में बेटियों को भी आगे बढ़ने का पूरा अवसर मिलना चाहिए। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि लैंगिक असमानता समाज के विकास में बाधक है, और महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए उनकी शिक्षा को प्राथमिकता दी जानी चाहिए। साथ ही, उन्होंने महिला सुरक्षा से संबंधित हेल्पलाइन नंबरों की भी जानकारी दी।

कार्यक्रम में पृथ्वीगंज चौकी प्रभारी लक्ष्मी कांत सेंगर ने संस्कृत श्लोक के माध्यम से महिलाओं के सम्मान और समाज के उत्थान का संदेश दिया। रामपुर खागल की महिला लीडर रीता गौतम ने महिलाओं को अपने अधिकारों के लिए स्वयं आगे आने का आह्वान किया, जबकि नवाबाद की लीडर रेखा वर्मा ने कहा कि “यदि महिलाएं सशक्त और शिक्षित होंगी, तो आने वाली पीढ़ियां भी मजबूत बनेंगी।”

तरुण चेतना के निदेशक नसीम अंसारी ने कहा कि महिलाओं की जागरूकता ही उनके अधिकारों की रक्षा कर सकती है। उन्होंने कहा कि महिला हिंसा सभ्य समाज के लिए अभिशाप है और इसे खत्म करने के लिए पुरुषों को भी अपनी मानसिकता बदलनी होगी।

महिलाओं ने नारों से दिखाई अपनी शक्ति

कार्यक्रम के अंत में महिलाओं ने जोरदार नारे लगाए:

“हम अपना अधिकार मांगते – नहीं किसी से भीख मांगते”

“मैं अबला नादान नहीं हूँ – कोई दबी पहचान नहीं हूँ”

इस अवसर पर ब्रह्मदेव उपाध्याय, नाजरीन बानो, मंजू देवी, बृज लाल, कलावती, आरती, छाया, गार्गी, लालसा, बाल अधिकार परियोजना के समन्वयक अच्छे लाल बिंद और सेतु परियोजना के रिसर्च ऑफिसर श्याम शंकर शुक्ल ने भी अपने विचार साझा किए।

कार्यक्रम का संचालन बाल अधिकार परियोजना की सुपरवाइजर शकुंतला देवी ने किया, जबकि संयोजन तरुण चेतना की एचआर मैनेजर हुश्नारा बानो ने किया। कार्यक्रम के अंत में सह निदेशक हकीम अंसारी ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

 

 

Related Articles

Back to top button