मंदिर और रिहायशी इलाके के पास शराब की दुकान, लोगों में आक्रोश

गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी

नगर के मुख्य चौक पर स्थित देशी शराब की दुकान को लेकर स्थानीय लोगों में जबरदस्त आक्रोश है। लोगों ने संपूर्ण समाधान दिवस पर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि इस दुकान को मंदिर और घनी आबादी वाले क्षेत्र से तुरंत हटाया जाए। नगर के धर्मेंद्र कुमार जायसवाल और अंकित जायसवाल के नेतृत्व में नागरिकों ने डीएम से शिकायत करते हुए कहा कि शराब की दुकान एक प्रमुख मंदिर और रिहायशी इलाकों के बिल्कुल पास चल रही है। इससे स्थानीय महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों को भारी असुविधा हो रही है। उन्होंने कहा कि दुकान के आसपास असामाजिक तत्वों का जमावड़ा रहता है, जिससे माहौल अशांत रहता है और महिलाओं को सड़क से गुजरने में भी डर लगता है।

अब होगा धरना प्रदर्शन

शिकायतकर्ताओं ने बताया कि पहले भी इस संबंध में जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत (संख्या: 30088325000788) की जा चुकी है और कई बार प्रशासन को भी ज्ञापन दिया गया, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।लोगों ने आबकारी नियमों और सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों का हवाला देते हुए कहा कि धार्मिक स्थलों, स्कूल, अस्पताल और रिहायशी इलाकों के पास शराब की दुकान खोलना नियमों के खिलाफ है।लोगों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही इस दुकान को स्थानांतरित नहीं किया गया तो वे आंदोलन, धरना-प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे।

 

 

Related Articles

Back to top button