खुशखबरी:प्रतापगढ़ में पंचायत सहायकों की होने जा रही है भर्ती,समय सारणी जारी

पंचायत सहायक के रिक्त पदों पर होगी भर्ती

गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी

जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी ने पंचायत सहायक/एकाउंटेंट कम डाटा एंट्री ऑपरेटर के चयन की प्रक्रिया हेतु समय सारणी जारी कर दी है।ग्राम पंचायतों में आवेदन आमंत्रित करने की सूचना 03 अप्रैल तक सार्वजनिक की जाएगी। 04 अप्रैल से 18 अप्रैल तक इच्छुक अभ्यर्थी जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय, विकास खंड कार्यालय एवं ग्राम पंचायत कार्यालय में आवेदन जमा कर सकते हैं।19 अप्रैल से 23 अप्रैल तक प्राप्त आवेदनों को संबंधित ग्राम पंचायतों को उपलब्ध कराया जाएगा। 24 अप्रैल से 30 अप्रैल तक ग्राम पंचायत स्तर पर मेरिट सूची तैयार कर प्रशासनिक समिति के समक्ष प्रस्तुत की जाएगी। इसके बाद अनुमोदित सूची को जिला पंचायत राज अधिकारी को सौंपा जाएगा।01 मई से 07 मई तक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा परीक्षण एवं संस्तुति की जाएगी। 08 मई से 15 मई के बीच ग्राम पंचायत द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र जारी किए जायेंगे।

 

 

Related Articles

Back to top button