जयंती पर याद किये गए पं० मुनीश्वर दत्त उपाध्याय
लब्ध प्रतिष्टित राजनेता, अधिवक्ता और लगभग दो दर्जन इण्टर कालेजों व डिग्री कालेजों के संस्थापक पं मुनीश्वर दत्त उपाध्याय को जन्मदिन पर बारम्बार नमन करता हूँ : प्रो. अखिलेश पाण्डेय
गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी
सनातकोत्तर महाविद्यालय पट्टी में आज 3 अगस्त को पं० राम राज शुक्ल सभागार में यश: काय महान विभू्ति पं० मुनीश्वर दत्त उपाध्याय की जयन्ती मनायी गई। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्यं प्रo) अंखिलेश पाण्डेय ने कहा कि “लब्ध प्रतिष्टित राजनेता, अधिवक्ता और लगभग दो दर्जन इण्टर कालेजों व डिग्री कालेजों के संस्थापक पं मुनीश्वर दत्त उपाध्याय को जन्मदिन पर बारम्बार नमन करता हँ। हिन्दी विमाग के प्रो0 मिथिलेश त्रिपाठी ने अपने विचार रखते हुए कहा कि पंo मुनीश्वर दत्त उपाध्याय वास्तव में प्रतापगढ़ जनपद के मालवीय रहे। आपने जिन परिसिथतियों जनपद के शिक्षा की अलख को जगाया, वह कोई महामना ही कर सकता है। उन्हें शत-शत प्रणाम । प्रो० आर०बी0 अग्रहरि ने कहा कि पंडित जी महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, राजनेता तथा संविधान निर्मात्री सभा के सदस्य के रूप में कार्य किया ऐसे व्यक्तित्व को शत-शत प्रणाम। इस अवसर पर डॉ0 अनिल यादव, डॉo दिलीप सिंह, डॉ० राकेश पाण्डेय ने भी अपना विचार रखते हुए शब्द सुमन अर्पिंत किया। कार्यकरम के पूर्व पं० मुनीश्वर दत्त उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण तथा पुष्ष अर्चन महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकों ने अर्पित किया। गाँव लहरिया को उक्त जानकारी महाविद्यालय के जन सूचना अधिकारी डॉ० वीरेन्द्र कुमार मिश्र ने दी है।