कल धूम-धाम से मनाया जायेगा पं राम राज शुक्ला का जन्मदिवस, तैयारियां पूरी

"सद्भावना समारोह" के रूप में मनाया जाता है पंडित राम राज शुक्ला का जन्मदिवस

गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी

रामराज इंटरमीडिएट कॉलेज पट्टी प्रतापगढ़ में विगत वर्षों की भांति 9 दिसंबर दिन सोमवार को इस वर्ष भी महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी अनेक शिक्षण संस्थानों के पूर्व अध्यक्ष एवं जिला पंचायत अध्यक्ष तथा पूर्व विधायक शिक्षा जगत के मालवीय उदारमना पंडित रामराज शुक्ल का जन्म दिवस “सद्भावना समारोह” के रूप में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। समरोह की तैयारियां देर शाम पूरी कर ली गई हैँ। समारोह की जानकारी देते हुए प्रधानाचार्य रमेश चंद्र मिश्र ने गाँव लहरिया रिपोर्टर को बताया की मुख्य अतिथि  आर०एन० विश्वकर्मा (संयुक्त शिक्षा निदेशक) प्रयागराज मंडल प्रयागराज एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता श्याम किशोर शुक्ला अध्यक्ष ग्रामीण इंटर कालेजेज /उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं स्नातकोत्तर महाविद्यालय पट्टी प्रतापगढ़ करेंगे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उप जिला अधिकारी पट्टी तनवीर अहमद , तहसीलदार पट्टी पवन कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी पट्टी मनोज कुमार रघुवंशी, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पट्टी अलोक कुमार सिंह एवं रामराज इंटरमीडिएट कॉलेज पट्टी के प्रबंधक  रमाशंकर पांडेय, अध्यक्ष डॉ धर्मेंद्र देव शुक्ल, एवं क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे।

Related Articles

Back to top button