PATTI: ‘डीजे-लाइट’ कम्पटीशन ने उडा दिया गर्दा, कुछ थिरके तो कुछ थर्राए
डी जे वालों को काबू में नहीं रख सका प्रशासन फिलहाल कोई अनहोनी नहीं हुई सकुशल संपन्न हुआ दशहरा
गाँव लहरिया न्यूज/पट्टी
नगर में दशहरा के दिन होने वाले डीजे और लाइट कम्पटीशन चर्चा का विषय बनी रही. डीजे की धमक सिर्फ नगर ही नहीं आस-पास के क्षेत्रों में भी सुनाई दे रही थी हालाँकि प्रशासन की तरफ से तेज ध्वनी पर रोक थी बावजूद इसके डीजे अपनी दम भर बाजे डीजे की धुन ने गर्दा उदा दिया जिसने नौजवानों में तो रोमांच पैदा किया लेकिन बुजुर्ग और बीमार लोग ख़ास कर हार्ट के पेशेंट तेज धमक से थर्रा गए. कम्पटीशन के दौरान कई जगह पर एक डीजे दूसर डीजे के सामने आ गए और जोरदार टक्कर हुई. देखें वीडियो ..