PATTI: ‘हनुमंत धाम’ उपेक्षा का शिकार, बदहाल है मंदिर का पूजित कुआं लोग फेक रहे कूड़ा
क्या जिम्मेदार करेंगे हनुमंत धाम के ‘कुआं’ का पुनरोद्धार
गाँव लहरिया न्यूज टीम ने चुनावी यात्रा की शुरुवात में आज सबसे पहले उडैयाडीह मोड़ स्थित हनुमान मंदिर पहुंची जहाँ पर अव्यवस्थाओं का अम्बार दिखा. पट्टी का मुकुट कहा जानने वाला हनुमंत धाम में व्यवस्था बदहाल दिखी.परिसर स्तिथ कुंआ देखकर हैरानी हुई. जिस कुंआ की लोग पूजा करते हैं उसी में कूड़ा फेंका जा रहा है.पेड़ की टहनियां फेंकी जा रही. धर्म के जानकार बताते हैं कि कुंआ का हिन्दू सनातन धर्मं में बड़ा महत्व है.अभी हाल ही में पट्टी में भव्य शोभा यात्रायें निकली. गाजे बाजे के साथ राम जी की सवारी निकली. पूरा माहौल राम मय बन गया. पट्टी- प्रतापगढ़ में रोड पर स्तिथ हनुमान मंदिर होकर सारी शोभा यात्रा निकली पर हनुमान जी के धाम पर शायद किसी भक्त का ध्यान नहीं गया.
हिंदू धर्म में कुआं पूजन का है विशेष महत्व
हिंदू धर्म में शादी से लेकर बच्चे के जन्म के अवसर पर कुंआ पूजन करने का विधान है. शुभ-मांगलिक कार्यों में कुआं पूजन की परंपरा वर्षों से चली आ रही है और इसे शुभ माना जाता है. शादी-ब्याह से लेकर घर पर बच्चे का जन्म होने जैसे अवसरों पर कुआं पूजन किया जाता है.हिंदू धर्म में कुआं पूजन की परंपरा का विशेष महत्व होता है.
मंदिर परिसर की फर्श नहीं हो सकी है पक्की
गाँव लहरिया टीम ने देखा मंदिर परिसर की फर्श भी कच्ची है परिसर में मौजूद दर्शनार्थियों ने बताया कि बारिश के मौषम में उन्हें काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है.
क्या कहते हैं हनुमंत धाम के पुजारी कैलास नाथ मिश्र
पुजारी कैलास नाथ मिश्र का कहना है की हनुमंत धाम पट्टी तहसील के सबसे प्रसिद्द मंदिर है जहाँ बहुतायत भक्त दर्शन पूजन के लिए आते हैं. अगर मंदिर परिसर को थोडा और सजा संवार दिया जाय जाय तो धाम का आकर्षण और बढ़ जायेगा भक्तों को भी सुविधा मिल जाएगी.
क्या कहते हैं दुर्गा धाम के पुजारी दयाशंकर तिवारी
पुजारी कहते हैं की परिसर स्तिथ यह कुवां बदहाल है. कुवें का पूजन भी किया जाता है लेकिन कुवें की हालत देखकर आप इसकी दशा का अनुमान लगा सकते हैं. कुवें की मरम्मत हो इसकी शोभा बढे इसलिए उन्होंने जिम्मेदारों से इसकी सुध लेने की अपील की है.
ब्लॉक प्रमुख ने भी किया अनदेखा
बताया गया की ब्लॉक प्रमुख पट्टी राकेश सिंह सिंह नियमित मंदिर में दर्शन पूजन के लिए आते रहते हैं. मामला उनके संज्ञान में है बावजूद इसके परिसर की उपेक्षा कम नहीं हुई.न तो कुंआ का जीर्णोधार हुआ और नहीं परिसर को पक्का किया गया.
विधायक राम सिंह ने भी नहीं ली हनुमान मंदिर की सुध
पंडित दयाशंकर तिवारी कहते हैं इस संदर्भ में पट्टी विधायक को भी सूचित किया गया. उन्होंने कहा मंदिर के काया कल्प के लिए धनराशी जारी की जाएगी लेकिन अभी तक कुछ हुआ ही नहीं.