पट्टी कोतवाली के दारोगा पर गिरी गाज, एसपी ने किया निलंबित
उ०नि0 रमिल कुमार का हुआ निलंबन
गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी
थाना समाधान दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक डॉ० अनिल कुमार द्वारा थाना पट्टी पर जनसुनवाई के दौरान शिकायती प्रार्थना पत्रों की जाँच में उ०नि0 रमिल कुमार द्वारा शिथिलता व लापरवाही पाए जानें पर कड़ा एक्शन लेते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। सभी पुलिस अधिकारियों कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए पुलिस अधीक्षक ने कहा कि शासन के मंशा के अनुरूप जनता की समस्याओं एवं शिकायतों को संज्ञान में लेकर प्राथमिकता के आधार पर त्वरित व निष्पक्ष रूप से कार्यवाही करें।सार्वजनिक बयान जारी करते हुए उन्होंने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप् जीरो टॉलरेंस नीति ‘तहत अपराध नियंत्रण एवं जनता की समस्याओं को गम्भीरता से सुनकर निष्पक्ष रूप से निस्तारण ‘कराये जाने के लिए प्रतापगढ़ पुलिस प्रतिबद्ध है । यदि किसी पुलिस अधिकारी कर्मचारी द्वारा कार्य में लापराही या शिथिलिता बरते जाने की बात प्रकाश में आती है तो ऐसे पुलिस ‘कर्मी के विरुद्ध नियमानुसार विभागीय ‘कार्यवाही अमल में लाई जायेगी ।