पट्टी कोतवाली के एस आई सिपाही ने युवकों पर दर्ज कराया पर जान लेवा हमले के मुकदमा 

पटरियों पर अतिक्रमण के चलते लगता है जाम.. रोजाना होता है बवाल

गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी

पट्टी कोतवाली क्षेत्र के नगर कस्बा अंतर्गत मंगलवार की देर शाम 6:30 बजे के करीब रामराज इंटर कॉलेज के समीप दो अर्टिगा कार सवार आपस में विवाद कर रहे थे सूचना पर पहुंची पुलिस ने विवाद का कारण पूछा तो दो कार में सवार 10 से अधिक लोगों ने उप निरीक्षक शुभम सिंह हेड कांस्टेबल धर्मेंद्र कुमार से भिड़ गए और हमला कर दिया कार सवार और पुलिस के बीच हुई झड़प में आसपास की दुकानदार अपनी दुकान बंद कर भाग निकले बाजार में अफरातफरी मच गई।हमले में हेड कांस्टेबल धर्मेंद्र कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए।एस आई शुभम सिंह की तहरीर पर प्रतिरोध सिंह उर्फ बंटी अश्विनी सिंह उर्फ महाकाल बीबी पुर कोतवाली पट्टी युवराज पांडे दशरथ पुर पट्टी एफाज आलम उर्फ चूननू धीरज पाठक कस्बा पट्टी पांच अज्ञात के खिलाफ जानलेवा हमला सरकारी कार्य में बांधा सहित अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है।

पटरियों पर अतिक्रमण के चलते लगता है जाम, रोजाना होता है बवाल

पट्टी नगर में अतिक्रमण के चलते हालात बदतर हो गए हैँ। पटारियों पर अतिक्रमण के चलते आये दिन विवाद होता रहता है। बीते शाम हुई घटना भी ओवर टेकिंग को लेकर मानी जा रही है।

Related Articles

Back to top button