पट्टी : पुलिस ने चलाया सघन वाहन चेकिंग अभियान, चालकों में मचा हड़कंप

यातायात उलंघन के तहत पुलिस ने किया पांच वाहनों का ई-चालान

गांव लहरिया न्यूज / अतुल पुजारी

यातायात नियम का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध पट्टी पुलिस की ओर से सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।

वाहन चेकिंग अभियान के तहत शनिवार को पट्टी थाने मे तैनात महिला उपनिरीक्षक ज्योति सविता के नेतृत्व में पट्टी चांदा मार्ग के बीबीपुर नहर पुलिया स्थित पुलिस चेकपोस्ट पर चेकिंग अभियान चलाकर वाहनों को चेक किया गया।

वाहन चेकिंग में पुलिस के द्वारा दो पहिया व चार पहिया वाहनों की डिक्की, हेलमेट, ड्राइविंग लाइसेंस, प्रदूषण, फिटनेस सहित कई कागजातों की जांच की गई। इसके अतिरिक्त चार पहिया वाहनों की डिक्की की तलाशी भी ली गई। वहीं वाहन के कागजातों में त्रुटि पाए जाने पर वाहन चालकों का मोटर वाहन अधिनियम के तहत ई-चालान किया गया।

वाहन चेकिंग से चालकों में हड़कंप मच गया। कई वाहन चालक रास्ता बदलकर गलियों से निकलते देखे गए। चेकिंग अभियान मे महिला आरक्षी कीर्ति शुक्ला, आरक्षी मुकेश त्रिपाठी, आरक्षी रोहित यादव सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे ।

खबर लिखे जाने तक 5 वाहनों का यातायात उलंघन मे ई- चालान किया गया है, उक्त जानकारी महिला उपनिरीक्षक ज्योति सविता ने दी,

Related Articles

Back to top button