पट्टी : पुलिसकर्मियों ने “एक पेड़ माँ के नाम” की मुहीम को बढ़ाया आगे 

वृक्षारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

गांव लहरिया न्यूज / अतुल पुजारी

बीते दिनों देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पर्यावरण की समस्या को लेकर विश्व पर्यावरण दिवस पर देशवासियों से ‘एक पेड़ मां के नाम’ लगाने का जो आह्वान किया था। जिसको लेकर देश के राजनीतीक दल के जनप्रतिनिधि हो या सरकारी कर्मचारी या फिर अधिकारी सभी इस अभियान को लेकर बड़ी उत्सुकता के साथ केंद्र से लेकर ग्रामीण आंचल तक इस अभियान मे बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे है 

एचएम धनंजय सिंह
एचएम धनंजय सिंह

“एक पेड़ माँ के नाम” अभियान को लेकर पुलिस विभाग भी कर रहा वृक्षारोपण

“एक पेड़ मां के नाम” कार्यक्रम तथा वन महोत्सव 2024 के तहत “पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ” मुहिम के साथ चलाये जा रहे वृक्षारोपण जन आन्दोलन कार्यक्रम के अंतर्गत जिले के समस्त थानों के साथ-साथ पुलिस लाइन व पुलिस अधीक्षक कार्यालय में भी वृक्षारोपण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

उपनिरीक्षक संतोष पासवान
उपनिरीक्षक संतोष पासवान

इसी क्रम मे आज कोतवाली पट्टी मे भी राष्ट्रीय वृक्षारोपण अभियान के तहत पुलिस के जवानो द्वारा वृक्षारोपण किया गया । इस दौरान थाना प्रभारी निरिक्षक पट्टी आलोक कुमार ने वृक्षारोपण के बाद कहा कि वृक्ष हमारे पर्यावरण को संतुलित रखने के लिए अत्यन्त आवश्यक हैं। न केवल हमें नियमित तौर पर वृक्षारोपण करना चाहिए बल्कि उसके उपरान्त उसकी देखभाल करना भी उतना ही आवश्यक है। पर्यावरण को बचाए रखना हम सभी की जिम्मेदारी है। हम सभी को भविष्य को देखते हुए इस जिम्मेदारी का निर्वाहन करना अति आवश्यक है।

आरक्षी पवन अवस्थी
आरक्षी पवन अवस्थी

उक्त वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान सब इंस्पेक्टर संतोष पासवान, एच एम धनंजय सिंह व पवन अवस्थी सहित दर्जनों पुलिसकर्मी मौजूद रहे ।

 

Related Articles

Back to top button