बदहाल हैं पट्टी डाकघर की व्यवस्था
पट्टी/गाँव लहरिया न्यूज
आम जनता की जीवन रेखा से जुडी महत्वपूर्ण इकाई ‘डाकघर’कही जानें वाली बदहाली के दौर से गुजर रहा हैं. डाक घर वाह जगह हैं जहाँ आम जन अपने जरूर के लगभग हर काम जिसमें बैंकिंग, सी एस सी सर्विसेज, पोस्टल सर्विसेज के लिए आता हैं. सरकार की तमाम लाभकारी योजनाएं डाकघर से ही प्रक्रिया में आती हैँ. पट्टी डाकघर में में व्यवस्था का बदहाल होने के चलते लोगों को काफी दिक्क़तों का सामना करना पड़ता हैं.
स्टाफ की हैं कमी
पट्टी डाकघर स्टाफ की कमी से जूझ रहा हैं. तहसील मुख्यालय पर स्थित डाकघर में व्यवस्था को सँभालने के लिए एक पोस्टमास्टर,तीन डाक सहायक, एक खजाची एक एल.एस.जी डाक सहायक कुल छह पोस्ट सृजित हैँ लेकिन वर्तमान में सिर्फ दो डाक सहायक सहायक के भरोसे पूरी डाक व्यवस्था चल रही हैं.
परिसर में नही हैं सुरक्षा के इंतजाम/नही लगा हैं सी सी टी वी कैमरा
स्टाफ की कमी के चलते अक्सर कर्मचारियों और ग्राहकों में नोक झोक हो जाया करती हैं.कर्मचारियों के ऊपर काम का बोझ होने के चलते काम की रफ़्तार काफी धीमे होती हैं जिसपर ग्राहक कर्मचारियों के ऊपर अपना गुस्सा जाहिर करते हैं. कभी कभी तो बहस गाली गलौज और झड़प तक पहुंच जाती हैं ऐसे में कर्मचारियों को अपमानित भी होना पड़ता हैं. मौके पर पड़ताल करने के बाद पाया गया कि डाक परिसर में सुरक्षा का कोई इंतजाम नही हैं.