25 अप्रैल को होगा पट्टी तहसील बार चुनाव, अध्यक्ष और महामंत्री पद पर कांटे की टक्कर
अधिवक्ताओं की सुरक्षा और वोटर सूची पर उठे सवाल

गाँव लहरिया प्रतिनिधि/पट्टी
पट्टी तहसील में बार चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है। लगातार प्रत्याशी अपना नामांकन दाखिल कर रहे हैं, वहीं कुछ पदाधिकारी निर्विरोध भी चुन लिए गए हैं। आज अनिल सिंह ने अध्यक्ष पद हेतु नामांकन किया। उनके अलावा अध्यक्ष पद के लिए केपी सिंह, सुरेश सिंह और कैलाश यादव भी मैदान में हैं। महासचिव पद के लिए मनोज मिश्रा, शैलेन्द्र तिवारी और प्रमोद सिंह ने अपनी दावेदारी पेश की है।
हालांकि इन चुनावों पर सवाल भी खड़े हो रहे हैं। अधिवक्ताओं में यह चिंता बढ़ती जा रही है कि न्यायिक कार्य में रुचि रखने वाले सीधे-साधे अधिवक्ताओं की सुरक्षा की जिम्मेदारी आखिर कौन लेगा। अधिवक्ता वोटर सूची को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। ऐसी शिकायतें सामने आई हैं कि कई ऐसे नाम वोटर लिस्ट में जोड़े गए हैं जिनके पास न तो COP (Certificate of Practice) है और न ही रजिस्ट्रेशन। जबकि पूर्व में एक सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया था कि केवल पंजीकृत अधिवक्ताओं को ही मतदान का अधिकार मिलेगा।इस मनमाने नामवृद्धि के पीछे ऐल्ड़र कमेटी की मंशा को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं। बार-बार चुनाव की तिथि टालने से भी संदेह पैदा हो रहा है कि चुनाव निष्पक्ष होंगे या नहीं।अब देखना यह होगा कि बार के ये चुनाव अधिवक्ता सम्मान और सादगी की ओर बढ़ते हैं या अराजकता और मुकदमेबाजी की ओर। अधिवक्ताओं की निगाहें अब नेतृत्वकर्ता पर हैं कि क्या वे उनके हितों की रक्षा कर पाएंगे।