जनसंदेश टाइम्स का पट्टी तहसील कार्यालय हुआ शुभारंभ, अतुल तिवारी बने तहसील प्रभारी

गाँव लहरिया न्यूज़ /पट्टी
राजधानी लखनऊ से प्रकाशित प्रतिष्ठित हिंदी दैनिक जनसंदेश टाइम्स के पट्टी तहसील कार्यालय का भव्य शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर क्षेत्र के सम्मानित जनों की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम में ब्यूरो चीफ विवेक पाण्डेय के नेतृत्व में विधिवत उद्घाटन संपन्न हुआ।
इस अवसर पर हरिकेश पाण्डेय, अजीत तिवारी, राजेश पाण्डेय, रविकांत पाण्डेय, मानवेन्द्र प्रताप सिंह ‘माना’, वीर शिवम सिंह, उत्तम सिंह, रणविजय सिंह बॉस, रियासत अली तथा अंकित पाण्डेय,आशीष तिवारी सहित कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
समारोह के दौरान अतुल तिवारी को पट्टी तहसील प्रभारी के रूप में जिम्मेदारी सौंपी गई। उपस्थित लोगों ने उनके उज्ज्वल कार्यकाल की कामना करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं और भरोसा जताया कि स्थानीय संवाददाताओं और पाठकों के बीच पारदर्शी व प्रभावी पत्रकारिता को लेकर जनसंदेश टाइम्स की यह पहल क्षेत्र में एक नई ऊर्जा का संचार करेगी।