खबर का असर : लव जेहादी जुबैद के खिलाफ लामबंद होंगे पट्टी के व्यापारी
व्यापार मंडल अध्यक्ष का एलान
गाँव लहरिया न्यूज/पट्टी
पट्टी की हिन्दू बिटिया के साथ ज़्यादती को लेकर गाँव लहरिया ने प्रमुखता से खबर चलाई थी जिसमें मामले पर व्यापारियों की चुप्पी को लेकर सवाल किया था. खबर पढ़ने के बाद व्यापारी समाज का एक बड़ा फैसला सामने आया है. लव जेहादी जुबैद अहमद के खिलाफ कल पट्टी के व्यापारी लामबंद होंगे व्यापार मण्डल अध्यक्ष राम जी उमरवैश्य ने जानकारी देते हुए व्यापार मण्डल के ग्रुप में पोस्ट किया है… क्या पोस्ट किया देखे….