गर्व के पल : पट्टी के ‘आकाश’ नवरतन कंपनी नालको में असिस्टेंट मैनेजर के पद पर चयनित
डॉ त्रिपाठी के नाम से मशहूर स्व.प्यारेश्याम त्रिपाठी के पौत्र है आकाश
गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी
पट्टी क्षेत्र के प्रसिद्ध चिकित्सक रहे स्वर्गीय प्यारेश्याम त्रिपाठी के पौत्र एवं राजेश त्रिपाठी के पुत्र आकाश का चयन भारत की नवरतन कंपनियों में शुमार नालकाे में असिस्टेंट मैनेजर के तौर पर हुआ है । इसके पूर्व आकाश ने इंजीनियरिंग के क्षेत्र में होने वाली गेट परीक्षा में भी आल इंडिया 140वीं रैंक हासिल कर क्षेत्र का मान बढ़ाया था । उनकी प्रारंभिक शिक्षा राम नारायण इंटर कालेज जबकि इंटरमीडिएट की शिक्षा राजकीय इंटर कालेज इलाहाबाद से हुई तथा उन्होंने गलगोटिया कालेज ग्रेटर नोएडा से बी टेक एवं मोती लाल नेहरू प्रयागराज से एम टेक की पढ़ाई की है । आकाश को प्रारम्भिक शिक्षा देने वाले विद्यालय के प्रधानाचार्य विजयन्त शर्मा ने आकाश की उपलब्धि पर प्रसन्नता जाहिर की और शुभकामनाएं दी।आकाश की इस सफलता पर डॉ आनंद त्रिपाठी, आदित्य त्रिपाठी सहित परिवारजनों एवं क्षेत्रीय जनों ने खुशी जाहिर की है ।