बीमार है पट्टी का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र,कौन करेगा इलाज़? घुटनों तक लगा पानी…आखिर किसकी मेहरबानी

जलमग्न अस्पताल से जल निकासी की व्यवस्था करने में फेल नगर पंचायत प्रशासन

गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी

पट्टी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की कलई कल हुई सीजन के पहली तेज़ बरसात ने खोल के रख दी है । जहां शासन प्रशासन अत्याधुनिक सुविधाओं से अस्पताल को लैस करने का दावा करते हैं वहीं हक़ीक़त अलग है । इस विषय कर स्वास्थ्य विभाग के साथ ही साथ पट्टी नगर प्रशासन भी मूक दर्शक है ।

स्थानीय लोगों ने बताया कि प्रत्येक वर्ष बरसात के मौसम में इसी प्रकार से अस्पताल झील में परिवर्तित हो जाता है और जल निकासी की व्यवस्था नहीं है किंतु जिम्मेदारों को इससे कोई सरोकार नहीं है । इसके कारण दूर दूर से आने वाले मरीज़ों तथा परिजनों को आने जाने में समस्या के साथ ही जलचरों से भी ख़तरा है तथा मच्छर भी बीमारों के साथ आने वाले परिजनों को और भी बीमार कर रहे हैं ।

Related Articles

Back to top button