पट्टी की बिटिया बटोर रही प्रसंशा, जाने क्या है मामला?

गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी

“उनका करना अनुसरण, चले जो सत्य राह, मदद करे जो दूसरों, उसी की वाह-वाह” विनय कुमार अवस्थी का यह दोहा छंद पट्टी की एक छात्रा ने चरितार्थ किया है बताते चले स्नातकोत्तर महाविद्यालय पट्टी की एक छात्रा ने बुधवार को ईमानदारी की मिसाल कायम की है। छात्र-छात्रायें, शिक्षक सहित उसकी हर तरफ चर्चा हो रही है, लोग उसकी प्रसंशा कर रहे हैं। कालेज में म‍िले 5000 रुपये को छात्रा ने शिक्षक को यह कहकर लौटा द‍िया क‍ि यह रुपये ज‍िसके हैं उन्‍हें दे द‍िया जाए। इसके बाद जानकारी होने पर जिस छात्रा के रु पये थे, उसे वापस कर दिया गया।पट्टी बाजार के रहने वाले विजय कुमार यादव की पुत्री संजना यादव स्नातकोत्तर महाविद्यालय पट्टी में पढ़ती है। वह स्नातक कला संकाय में तृतीय सेमेस्टर की छात्रा है। बुधवार को संजना को महाविद्यालय परिसर में पांच हजार रूपये जमीन पर पड़ा मिला। रूपये मिलते ही संजना ने शिक्षक प्रो.डॉ.आर.बी. अग्रहरि को मामले से अवगत कराया।

महाविद्यालय की छात्रा सानिया अंसारी पुत्री मोहम्मद अकरम अंसारी,निवासी कुम्हिया पट्टी पहुंची। उसने शिक्षक के सामने भावुक होकर अपने रूपये गायब होने की बात बताई। कहा कि सर बहुत देर से खोजबीन के बाद भी नहीं मिल रहा है। छानबीन के बाद शिक्षकों ने सानिया को उसके गायब हुए रुपये दिए और इसके लिए संजना को धन्यवाद देने की बात कही। प्राचार्य प्रो. अखिलेश पाण्डेय ने छात्रा के ईमानदारी की प्रशंसा करते हुए उसे शुभकामनाएं दिया। इस दौरान प्रो. मिथिलेश त्रिपाठी, डॉ.अनिल कुमार यादव,डॉ.दिलीप सिंह,डॉ.वीरेन्द्र मिश्र,डॉ.रागिनी सोनकर आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button