बेसहारों का सहारा बन रहा पट्टी का ‘लीगल एड क्लीनिक’, विधवा की विधिक सहायता हुई
गाँव लहरिया न्यूज/पट्टी
पत्तितःसील स्थित लीगल एड क्लीनिक बेसहारों का सहारा बन रही है है. आये दिन कोई न कोई जरूरतमंद सहायता पाने के लिए यहाँ आता रहता है. क्लीनिक के संचालक राम प्रकाश पाण्डेय और उनकी विधिक टीम की सूझ-बूझ से मामले सुलझ जाते हैं और जरूरत मंदों की निःशुल्क विधिक सहायता भी हो जाती है. परसों गाँव लहरिया न्यूज ने अतरसंड की एक विधवा महिला की खबर चलायी थी, अतरसंड गाँव की रंजना सिंह ने पड़ोस के रहने वाले शिवप्रताप और राम बहादुर पर मार-पीट करने और अभद्रता करने का आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत की थी लेकिन मामले में FIR नहीं लिखा जा रहा था. शनिवार को महिला पट्टी के लीगल एड क्लीनिक पहुंची जहाँ पर उसकी विधिक सहायता की गयी. देखें वीडियो …
जानें क्या था पूरा मामला ? गाँव लहरिया न्यूज ने प्रमुखता से किया था प्रकाशित की थी खबर
शर्मनाक: न्याय के लिए दर-दर भटक रही ‘विधवा’ आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं कर रही पुलिस