लौवार गाँव : बिजली के ट्रांसफार्मर के बार-बार फुंक जाने से लोग हैं परेशान, कोई नहीं दे रहा ध्यान

ट्रांसफार्मर पर ओवरलोड होने की वजह से होती है दिक्कत, ग्रामीणों की मांग 63 केए का ट्रांसफार्मर लगाया जाय

बिजली के ट्रांसफार्मर के बार-बार उड़ जाने से लोग हैं परेशान कोई नहीं दे रहा ध्यान

गाँव लहारिया न्यूज/पट्टी 

पट्टी तहसील के लौवार गांव मे बिजली के ट्रांसफार्मर को बार-बार उड़ जाने से ग्रामीण लोग परेशान हैं. कृषि कार्य में बाधा आ रही है. सिंचाई नहीं हो पा रही है. फसल सूख रही है. किसान काफी परेशान हैं. किसानों का कहना है की विगत 50 वर्षों से 25 केवीए का ट्रांसफार्मर लगा हुआ है .आज के दौर में कनेक्शन संख्या बढ़ती जा रही है अधिकारीयों को इस बाबत सूचित भी किया गया कि लोड की अनुसार ट्रांसफार्मर अपडेट किया जाय.  लोड को देखते हुए ग्जरामीणों द्नवारा जन सुनवाई पोर्टल पर मांग किया गया है 63 केवीए का ट्रांसफार्मर लगाया जाए . बिजली की समस्या से नीरज गुप्ता,दयाशंकर गुप्ता, सुभाष कोरी,सतीश गुप्ता एव अनिल सिंह समेत पूरा गाँव परेशान हैं.

 

Related Articles

Back to top button