पट्टी के रायपुर गाँव में गाडी भर कर पहुचें बाबा का भेष बनाये लोग,बात चीत में पता चली असलियत
गाँव लहरिया की मुहीम से जागरूक हो रहे हैं लोग, कर रहे है अपरिचित बाबाओं से पूछताछ
मोहित मिश्र/विलेज रिपोर्टर,गाँव लहरिया न्यूज
पट्टी। बीते दिनों गाँव लहरिया के विलेज रिपोर्टर ने एक फर्जी बाबा का खुलासा किया था जो हिन्दू बाबा का भेष बनाकर लोगों से भिक्षा मांग रहा था उसके वायरल होने से लोगों में फर्जी बाबाओ के प्रति चेतना बढ़ी है।आज जब रायपुर में एक बोलेरो पर पाच छह की संख्या में बाबा भिक्षा मांगने पहुचें तो घर के सदस्यों ने जागरूकता का परिचय देते हुए बाबा का नाम पता व् आधार पूछा दिखाए जाने पर ससम्मान बाबा को भिक्षा देकर रवाना किया । आप भी सावधान रहिये और यदि कोई भिक्षा मांगने आता है तो उसका परिचय जरूर पूछें और आधार जरूर देखें आपकी जागरूकता ही आप को ठगे जाने से बचा सकती है।