बेल्हा की सड़कों पर अभी भी बने हुए हैं ‘मौत के गड्ढे’
चिलबिला से किशुनगंज होते हुए मदाफरपुर तक जाने वाली सडक पर है मौत का गड्ढा
अंकित पाण्डेय/रिपोर्टर,गाँव लहरिया
प्रतापगढ़ ।सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का निर्देश दिया है था । उन्होंने विभाग को 15 नवंबर तक प्रदेश की सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त करने को कहा था । हर माह सड़क हादसों में जान गवाने वाले लोगों की संख्या में इजाफा हो रहा लेकिन सड़कें गड्ढा मुक्त नहीं हो पा रही हैं। जिसका जीता जागता उदाहरण चिलबिला से किशुनगंज होते हुए मदाफरपुर तक जाने वाली सड़क है। जिस पर भैरोगंज गांव के समीप परैया नदी पर बने पुल के समीप सड़क पर 50 मीटर के दायरे में सड़क के दोनों छोर पर गड्ढे बने है। यह गड्ढे इतने जानलेवा हो गए हैं जो मुंह बाए खड़े मौत का इंतजार कर रहे हैं। सबसे बड़ा मुद्दा यह है कि इस पर वाहन गाड़ियों के अलावा सवारी गाडियां और स्कूली वाहन का भी बोलबाला है। एक सेकंड की चूक से कई लोग मौत के मुंह में समा सकते हैं। अब देखना है कि सूट बूट वाले साहब किसी घटना के घटने से पहले ही इन गड्ढों की मरम्मत करते हैं या मौतों के बाद जागते हैं।
देखें वीडियो …