राम राज इंटर कालेज में दिलाया गया स्वच्छता का संकल्प
गाँव लहरिया न्यूज/पट्टी
रामराज इंटरमीडिएट कॉलेज पट्टी प्रतापगढ़ मे स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत, स्वच्छता जागरूकता दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रधानाचार्य श्री रमेश चंद्र मिश्र ने अपने संबोधन में कहा की महात्मा गांधी ने अपने आसपास के लोगों को स्वच्छता बनाए रखने संबंधी शिक्षा प्रदान कर राष्ट्र को एक उत्कृष्ट संदेश दिया था उन्होंने स्वच्छ भारत का सपना देखा था वह चाहते थे कि भारत के सभी नागरिक एक साथ मिलकर देश को स्वच्छ बनाने के लिए कार्य करें और महात्मा गांधी जी के स्वच्छता अभियान मिशन के तहत प्रकाश डालते हुए छात्र-छात्राओं को जागरूक किया सभी छात्र-छात्राओं को विद्यालय के अध्यापक राकेश मिश्रा ने शपथ दिलाई कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे..।