पुलिस पर हमला करने के आरोपित को पुलिस ने किया गिरफ्तार

गाँव लहरिया प्रतिनिधि/प्रतापगढ़।

कंधई थाना क्षेत्र के दरछुट गांव में पुलिस टीम पर हमले के मामले में फरार चल रहे मुख्य आरोपित को पुलिस ने शनिवार शाम गिरफ्तार कर लिया। आरोपित की गिरफ्तारी प्रतापगढ़ शहर स्थित ट्रेजरी चौराहा के पास से उस समय की गई, जब वह कहीं भागने की फिराक में था।

उल्लेखनीय है कि बीते 21 मार्च 2025 को दरछुट गांव में जमीन विवाद के एक मामले को सुलझाने पहुंचे दरोगा भूपेश नाथ सिंह और दीवान के साथ एक पक्ष के कुछ लोगों ने न केवल अभद्रता की, बल्कि हमला भी कर दिया था। इस घटना के बाद दरोगा भूपेश नाथ सिंह की तहरीर पर पुलिस ने दरछुट निवासी सुभाषचन्द्र समेत अन्य लोगों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने, पुलिस पर हमला करने सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।

कंधई थाने के एसओ गुलाब चंद्र सोनकर ने बताया कि दीवानगंज चौकी इंचार्ज दीपक कुमार के नेतृत्व में की गई कार्रवाई में सुभाषचन्द्र पुत्र स्व. रामकेदार को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी से पूछताछ के बाद आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस अन्य फरार आरोपियों की भी तलाश कर रही है।

 

 

Related Articles

Back to top button