पट्टी तहसील गोलीकांड: आरोपी पर ₹25,000 का इनाम, कोर्ट की फटकार के बाद जागी पुलिस
15 दिन बाद भी पुलिस खाली हाथ

गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी
तहसील परिसर में एसडीएम चेंबर के पास हुए गोलीकांड के आरोपी विकास श्रीवास्तव (निवासी ऐलाही, आसपुर-देवसरा) पर पट्टी पुलिस ने ₹25,000 का इनाम घोषित किया है। यह फैसला तब आया जब कोर्ट ने पुलिस की निष्क्रियता पर सवाल उठाते हुए आरोपी की याचिका खारिज कर दी।
15 दिन बाद भी पुलिस खाली हाथ
घटना 7 मार्च, शुक्रवार को हुई थी, जब एसडीएम कोर्ट में बहस के दौरान विकास श्रीवास्तव ने अधिवक्ताओं मनीष तिवारी और रवि सिंह पर तमंचा तानकर फायरिंग कर दी और मौके से फरार हो गया। कोतवाली से चंद कदम की दूरी पर हुई इस घटना के 15 दिन बाद भी पुलिस आरोपी को पकड़ने में नाकाम रही।
कोर्ट की कड़ी टिप्पणी
आरोपी ने एफ.आई.आर. रद्द कराने के लिए उच्च न्यायालय का रुख किया था, लेकिन कोर्ट ने याचिका को खारिज कर दिया और कड़ी फटकार लगाई। कोर्ट ने माना कि एफ.आई.आर. में दर्ज आरोप गंभीर हैं और घटनास्थल से बरामद कारतूस इस आरोप की पुष्टि करते हैं।
अब क्या करेगी पुलिस?
कोर्ट की सख्ती के बाद पुलिस अब सक्रिय होने का दिखावा कर रही है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए ₹25,000 का इनाम घोषित किया गया है। लेकिन 15 दिनों तक हाथ पर हाथ धरे बैठी पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं।