वेलडन: 24 घंटे के भीतर छिनैती करने वाले बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़
एक बदमाश के पैर में लगी गोली, जिला मेडिकल कॉलेज रेफर,मुठभेड़ के दौरान सिपाही भी हुआ घायल

पट्टी (प्रतापगढ़)। पचौरी मोड़ पर रिश्तेदारी जा रही महिला के साथ हुई छिनैती की घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। इस दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए जिला मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।
क्या था पूरा मामला
जौनपुर जनपद के काशीपुर निवासी अजय सिंह अपनी पत्नी नीतू सिंह के साथ पचौरी गांव स्थित मौसी के घर जा रहे थे। पचौरी मोड़ पर बाइक सवार बदमाशों ने नीतू सिंह के गले से सोने की चेन छीन ली और फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हुई और शुक्रवार को अजय सिंह की तहरीर पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।
पुलिस ने जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें दोनों बदमाशों की तस्वीरें कैद थीं। शुक्रवार रात करीब 9 बजे पुलिस नहर के पास चेकिंग कर रही थी, तभी संदिग्ध बदमाश पुलिस को देखकर भागने लगे। पुलिस ने पीछा किया तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली एक बदमाश के पैर में लगी, जिसे गंभीर हालत में जिला मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।
घायल बदमाश की पहचान
घायल बदमाश की पहचान सोनू तिवारी पुत्र रुद्रमणि तिवारी, निवासी टिकरी, थाना अखंड नगर, जनपद सुल्तानपुर के रूप में हुई है। पुलिस उसके साथी की तलाश में जुटी है, जिसे जल्द गिरफ्तार करने का दावा किया जा रहा है।
सिपाही भी हुआ घायल
मुठभेड़ के दौरान पट्टी थाने के सिपाही अभिषेक सिंह भी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें प्राथमिक इलाज के बाद जिला मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।घटना की जानकारी मिलते ही एडिशनल एसपी पूर्वी दुर्गेश सिंह मौके पर पहुंचे और मुठभेड़ की पूरी जानकारी ली। पुलिस अब फरार बदमाश की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है।