पट्टी SDM चैंबर गोलीकांड में पुलिस की नाकामी उजागर, आरोपी खुलेआम फरार – इनाम बढ़ा, नतीजा शून्य!

50 हजार का इनामिया हुआ आरोपी

गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी

तहसील पट्टी स्थित उपजिलाधिकारी न्यायालय परिसर में हुए बहुचर्चित गोलीकांड को हुए एक माह से ज़्यादा वक्त बीत चुका है, लेकिन मुख्य आरोपी विकास श्रीवास्तव अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। कानून की नाक के नीचे, न्याय का मंदिर कहे जाने वाले तहसील परिसर में दिनदहाड़े हुई गोलीबारी के बाद भी पुलिस की ढिलाई और नाकामी ने पूरे सिस्टम की पोल खोल कर रख दी है।

25 हज़ार से बढ़ा इनाम, पर कार्रवाई शून्य

शुरुआत में आरोपी पर ₹25,000 का इनाम घोषित किया गया था, सूत्रों की मानें अब ईनाम बढ़ाकर ₹50,000 कर दिया गया है – लेकिन सिर्फ कागज़ों पर। न तो कोई गिरफ्तारी, न कोई ठोस सुराग। पुलिस केवल बयानबाज़ी कर रही है कि “दबिश दी जा रही है”, लेकिन हकीकत में न आरोपी तक पहुंच बन सकी, न ही कोई ठोस प्रगति सामने आई है।

कोर्ट से भी लगा झटका, फिर भी बेखौफ घूम रहा है आरोपी

विकास श्रीवास्तव की गिरफ्तारी से बचने की हर कोशिश को हाईकोर्ट और जिला न्यायालय ने सिरे से खारिज कर दिया। कोर्ट ने स्पष्ट रूप से कहा कि “न्यायालय परिसर में गोली चलाना अत्यंत गंभीर अपराध है।” बावजूद इसके, पुलिस की निष्क्रियता आरोपी को हौसला दे रही है और कानून मजाक साबित हो रहा है।

Related Articles

Back to top button