शर्मनाक: न्याय के लिए दर-दर भटक रही ‘विधवा’ आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं कर रही पुलिस

गाँव लहरिया न्यूज/ अतरसंड

पट्टी तहसील के कोह्डौर थाना क्षेत्र के अतरसंड गाँव की रहने वाली रंजना सिंह ने पडोसी शिवप्रताप सिंह पर आरोप लगाया की 28 की की शाम को पडोसी शिवप्रताप सिंह उनके घर में घुस गया मार पीट की और कपडे फाड़ दिया शोर मचाने पर गाँव के इकठ्ठा हो जाने पर गाली देते हुए शिवप्रताप और राम बहादुर भाग गए. घटना के बाबत जब पीड़ित विधवा ने थाने पहुँच कर FIR दर्ज कराने का प्रयास किया तो पुलिस मामले में टाल- मटोल करती नज़र आई.पीडिता ने उच्च अधिकारियों से इसकी शिकायत की फिर भी घटना के 5 दिन बाद भी FIR दर्ज नहीं हुई. गाँव लहरिया से बात-चीत के दौरान विधवा महिला ने न्याय की गुहार लगाई है.

FIR दर्ज करने को लेकर क्या कहता है कानून

ललिता कुमारी बनाम उत्तर प्रदेश सरकार के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया था कि किसी … भी गंभीर अपराध की शिकायत मिलने के बाद पुलिस अधिकारी को बिना किसी देरी के एफआईआर दर्ज करनी होगी. ऐसे मामले में पुलिस को एफआईआर दर्ज करने के लिए जांच जांच करने की भी जरूरत नहीं है.बावजूद इसके पुलिस द्वारा FIR न दर्ज करना कहीं न कहीं कानून के राज के मुंह पर तमाचा है.

Related Articles

Back to top button