गड्ढा मुक्त महज खानापूर्ति, जिम्मेदार सरकार के आदेश की उडा रहे धज्जियां

स्थानीय लोगों में असंतोष 

गाँव लहरिया न्यूज़ /पट्टी

उत्तर प्रदेश सरकार ने दस अक्टूबर तक प्रदेश की सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का आदेश जारी किया था । लेकिन जिम्मेदार अधिकारी महज़ खानापूर्ति तक ही सीमित रह गए हैं। चिलबिला पट्टी सड़क पर जगह-जगह गड्ढे में तब्दील हो गई थी तीन दिन से सड़क को गड्ढा मुक्त करने का प्रयास किया जा रहा है ।वह भी महज़ सरकार को पलीता लगाने के लिए। दीवानगंज बाजार से ढखवा तथा पट्टी से चांदा सड़क पुरी तरह से बदहाली पर आंसू बहा रही है। परसनी तेरहमील धूती तरदहा गांव के पास गड्ढा मुक्त का काम चल रहा है। सड़क पर सिर्फ रोलर दौड़ा कर इतिश्री कर ली गई है। जबकि इन जगहों पर अभी भी गड्डे बने हुए हैं। क्षेत्र के मनीष तिवारी, उमेश तिवारी, भाष्कर, अखिलेश तिवारी मानवेन्द्र सिंह, वीर शिवम् सिंह मुन्ना सरोज ने मुख्यमंत्री से शिकायत करते हुए सड़क गड्ढा मुक्त में खानापूर्ति किए जाने की शिकायत दर्ज कराई है।

Related Articles

Back to top button