प्रधान का कहर : पहले सरकारी खड़ंजे को बलपूर्वक JCB से तोड़ा अब ईंट रख बंद किया रास्ता
देवसरा ब्लॉक के धौरहरा ग्राम सभा का मामला
गाँव लहरिया न्यूज़/आसपुर देवसरा
ग्राम सभा धौरहरा आसपुर देवसरा में ग्राम प्रधान द्वारा पूर्व प्रधान द्वारा बनाये गए खड़ंजे को उखाड़े जानें को लेकर पीड़ित ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर शिकायत की है। आरोप लग रहा है। गाँव लहरिया को भेजी गई सूचना में बताया गया की ग्राम सभा धौरहरा में प्रधान ने वोट ना देने की खुन्नस में पूरा का पूरा खड़ंजा ही जे सी बी से उखड़वा दिया जबकि 2002 में खड़ंजे का निर्माण तत्कालीन ग्राम प्रधान द्वारा कराया गया था। सोशल मीडिया पोस्ट में पीड़ित मुन्ना विश्वकर्मा ने लिखा कि…
जिसके जबाव में प्रतापगढ़ पुलिस ने मामले को संज्ञान में लिए जानें की बात कहते हुए थाना प्रभारी आसपुर देवसरा को निर्देश दिया है।
क्या कहते हैँ ग्राम प्रधान प्रतिनिधि
पूर्व में ख़बर की पड़ताल के दौरान जब गाँव लहरिया रिपोर्टर ने ग्राम प्रधान से मामले के बाबत जानकारी चाही तो प्रतिनिधि ने बताया की की उस जगह पर कोई खड़ंजा नहीं था ना ही अभिलेखों में दर्ज था शासन की मंशा के अनुरूप कुछ नया निर्माण कराया जाना है। फिलहाल धौरहरा गाँव के पिछडी बस्ती के लोग आवागमन बाधित होने से बहुत परेशान है।
पूर्व में प्रकाशित ख़बर
‘धौरहरा’ प्रधान पर जेसीबी से खड़ंजा उखड़वाने का आरोप, कई परिवारों का रास्ता अवरुद्ध