प्रमोद सिंह सोमवंसी ने निर्दलीय ठोंकी दावेदारी, चुनाव हुआ दिलचस्प
गाँव लहरिया के खबर पर लगी मुहर,प्रमोद सिंह सोमवंसी ने निर्दलीय ठोंका दावा
गाँव लहरिया न्यूज /उत्तम सिंह’बब्लू’
पट्टी/गाँव लहरिया के खबर पर लगी मुहर प्रमोद सिंह सोमवंसी ने निर्दलीय दावेदारी कर चेयरमैनी के चुनाव को दिलचस्प बना दिया. प्रमोद सिंह भारतीय जनता पार्टी से टिकट के लिए प्रयासरत थे ऐसे में जब भाजपा से टिकट पाने की उम्मीद ख़त्म होने पर निर्दलीय अध्यक्षी लड़ने का मन बनाया और दावेदारी ठोंक दी. रविवार दोपहर अपने समर्थकों के साथ निर्दल उमीदवार के रूप में पर्चा भरा.