प्रतापगढ़ : भाजपा ने जताया भरोसा, समर्थको का लगा हुजूम
लोकसभा प्रतापगढ़ से पुनः सांसद प्रत्याशी चुने जाने पर संगमलाल गुप्ता के कटरा स्थित आवास पर बधाई देने वालो का लगा रहा ताता
गांव लहरिया न्यूज / अतुल पुजारी
भाजपा शीर्ष नेतृत्व ने सांसद संगमलाल गुप्ता के ऊपर एक बार फिर भरोसा जताया है, जबकि जिले से 15 से अधिक दावेदार लोकसभा टिकट की दौड़ में थे, लेकिन राजनीतिक गलियारे में चर्चा है कि सांसद संगमलाल गुप्ता को पार्टी से दी गई जिम्मेदारियों का बखूबी निर्वहन करने का इनाम मिला है
जिले की 47 फीसदी पिछड़ी जाति की आबादी में 5 से 13 प्रतिशत आबादी वैश्य समाज की है, इससे भी उनके टिकट का रास्ता आसान हो गया, प्रधानमंत्री के आह्वान पर सांसद ने एक माह तक गर्मी में गांव में प्रवास कार्यक्रम चलाया, जिसकी सराहना पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने भी की थी,
आपको बता दूँ जैसे ही भाजपा शीर्ष नेतृत्व द्वारा प्रतापगढ़ लोकसभा 39 से वर्तमान सांसद संगमलाल को पुनः उम्मीदवार की घोषणा हुई, समर्थको में ख़ुशी की लहर दौड़ उठी, आज उनके कटरा स्थित निज निवास पर प्रेस वार्ता के बाद बधाई देने वालों की लम्बी भीड़ जुटी थी, इस बीच गांव लहरिया से खास बातचीत…..
रिपोर्टर : भाजपा ने आप पर फिर से भरोसा जताया है, जनता के बीच कौन से मुद्दे को लेकर जाएंगे..?
संगमलाल : विकास ही मेरा मुद्दा है, इस बार प्रतापगढ़ जनपद के लिए 3 ऐसे काम करने वाला हूं, जो जनपद के लिए बेहद जरुरी है,
पहला मुद्दा ATL कंपनी को पुनः चालू करना जिससे जिले के लगभग 10 हजार युवाओं को रोजगार मिल सके.
दूसरा मुद्दा 40 किमी• रिंग रोड जो बेलखरनाथ धाम होकर गुजरेगी.
तीसरा मुद्दा जनपद प्रतापगढ़ के लिए एक हवाई अड्डा बेहद आवश्यक है, जो पृथ्वीगंज में बनेगा
इस दौरान भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष डां• रोहित मिश्रा, पूनम इंसान, प्रदीप मिश्रा, मनोज उपाध्याय, जिला पंचायत सदस्य संजय पाल, योगेश पाण्डेय, विजय मिश्रा सोशल मीडिया संयोजक विधानसभा पट्टी, देवेंद्र मिश्रा मण्डल उपाध्यक्ष दुर्गेश गुप्ता सहित आदि भाजपा कार्यकर्तागण मौजूद रहें.