प्रतापगढ़ जिले के अधिकारियों ने DAP की सप्लाई में कर दिया खेल 

सहकारी समितियों पर पहुंच रही है मांग से कम खाद, किसानों की मुश्किलें बढ़ी

गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी

आवंटन आदेश की खुलेआम उड़ाई जा रही धज्जियां सहकारी समितियां पर किसानों की मांग एक तरफ पूरी नहीं हो पा रही है दूसरी तरफ जिले की 170 सहकारी समिति पर 10 बोरी डीएपी खाद काम भेजी गई है। 850 मीट्रिक टन खाद प्रत्येक समिति पर पहुंचना था लेकिन उसमें से भी दस बोरी डीएपी कम आई है। पट्टी तहसील क्षेत्र के विभिन्न सहकारी समितियों पर पड़ताल के दौरान यह पाया गया कि किसानों के साथ विभाग छलावा कर रहा है।एक समिति के अध्यक्ष ने नाम ना छापने की शर्त पर बताया की समितियों पर 170 बोरी डीएपी खाद में से दस बोरी खाद समिति पर कम भेजी गई है। जो डीएपी खाद आई है, किसानों की मांग पूरी नहीं हो पा रही है उपर से दस बोरी डीएपी खाद कम भेजी गई है। किसानों ने गेहूं आलू तिलहन दलहन की बुआई के लिए डीएपी खाद की उपलब्धता सुनिश्चित कराएं जाने की मांग की है। पूरे प्रकरण पर जब जिम्मेदार अधिकारी सहायक निबंधन आयुक्त सहकारिता से बात की गई तो उन्होंने बताया की भूल से 10 बोरी कम भेजी गई है जल्द ही उसको समितियों तक पहुँचाया जायेगा।

Related Articles

Back to top button