प्रतापगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई: हत्या के प्रयास में वांछित आरोपी गिरफ्तार

गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी

प्रतापगढ़ पुलिस द्वारा अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना पट्टी क्षेत्र से हत्या के प्रयास के मामले में वांछित अभियुक्त अंकित यादव को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को सदहा बाजार से मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने दबोचा।

अंकित यादव निवासी रेडीगारापुर थाना पट्टी, हत्या, हत्या का प्रयास, मारपीट समेत कुल 5 संगीन मामलों में नामजद है। उस पर थाना पट्टी में दर्ज मुकदमा संख्या 41/23 धारा 307, 341, 386, 506, 34 भादवि के तहत कार्रवाई की गई है।गिरफ्तारी की कार्रवाई उ0नि0 अनिश कुमार यादव, का0 सोनू यादव व का0 राजू यादव की टीम द्वारा की गई। पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार के निर्देशन में अपराधियों के विरुद्ध यह अभियान जारी है।

 

Related Articles

Back to top button