प्रतापगढ़ को जल्द मिले केंद्रीय विद्यालय की सौगात, राज्यसभा सांसद अमरपाल मौर्य ने संसद में उठाई मांग
गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी
प्रतापगढ़ जनपद में केंद्रीय विद्यालय की स्थापना हेतु राज्यसभा सांसद अमरपाल मौर्य ने मांग उठाई है । उन्होंने कहा कि पूर्व में ही केंद्रीय विद्यालय बनने की योजना केंद्र सरकार की थी तथा इस संदर्भ में आवश्यक कार्यवाही भी प्रारंभ कर दी गई थी किंतु किन्हीं कारणों से अभी तक यह कार्य पूरा न हो सका है । केंद्रीय विद्यालय की स्थापना से ग्रामीण परिवेश के बच्चों को अच्छी एवं सस्ती शिक्षा सुगम होगी ।क्षेत्र में अमरपाल मौर्य की चहुंओर प्रशंसा हो रही है ।
देखें वीडिओ....
शिक्षा की मुख्य धारा से नहीं जुड़ सका है प्रतापगढ़
सूबे में सरकार किसी की हो प्रतापगढ़ के नेताओं का रसूख सबसे ऊपर रहा है बड़का जिला प्रतापगढ़ आज भी शिक्षा की मुख्य धारा से अछूता है । यहां के बच्चों को अच्छी एवं आधुनिक शिक्षा हासिल करने के लिए पड़ोसी जिलों का मुंह ताकना पड़ता है । ऐसे में नई मिशाल पेश करते हुए राज्यसभा सांसद एवं भाजपा नेता अमरपाल मौर्य ने जनपद के निवासियों में एक उम्मीद जगाई है । स्थानीय लोगों का कहना है कि एक विश्वविद्यालय की स्थापना भी जनपद में होनी चाहिए ।