प्रतापगढ़ के रिद्धिमान प्रताप सिंह का अंडर 19 क्रिकेट टीम में हुआ सेलेक्शन
पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह के पौत्र व ब्लाक प्रमुख नंदन सिंह के पुत्र है रिद्धिमान प्रताप सिंह
गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी
प्रतापगढ़ जिले के पट्टी तहसील के सर्वजीतपुर गाँव के मूल निवासी मंगरौरा विकास खंड के ब्लाक प्रमुख /जिला सहकारी बैंक प्रतापगढ़ के अध्यक्ष राजीव प्रताप सिंह उर्फ नंदन के बड़े बेटे रिद्धिमान प्रताप सिंह का इंडियन रेलवे क्रिकेट टीम अंडर 19 व साथ ही साथ इंडियन आर्मी क्रिकेट टीम अंडर 19 में हुआ सेलेक्शन। कहा जाता है कि एक पुत्र की सफलता पर सबसे ज्यादा खुशी उसके पिता को होती है। नाती की सफलता पर पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह ने भी खुशी जताई। कम उम्र में सफलता प्राप्त करने वाले रिद्धिमान प्रताप सिंह की इस कामयाबी पर उनके पिता ब्लाक प्रमुख मंगरौरा राजीव प्रताप सिंह उर्फ नंदन भईया व बाबा पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह को मंगरौरा ब्लाक सहित प्रतापगढ़ जिले व पूरे प्रदेश से फोन पर व मिलकर बधाईयाँ दिनभर मिलती रही।