केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह के आगमन को लेकर तैयारी हुई तेज
23 मई को पट्टी आएंगे केंद्रिय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह
गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी
लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र मे अपनी दृष्टि बनाए हुए है | ऐसे मे पार्टी कोई जोखिम लेना नहीं चाहती, पार्टी अपने शीर्ष नेतृत्व को भी चुनावी जनसभाओ में उतार रही है | बात करे लोकसभा प्रतापगढ़ की तो भारतीय जनता पार्टी ने यहां से सांसद संगम लाल गुप्ता को पुनः प्रत्याशी बनाया है | जिनकी समर्थन में प्रदेश स्तर से लेकर प्रधानमंत्री तक जनसभा को संबोधित करके गए | चुनावी ग्राफ गिरे ना इसके लिए आगामी 23 तारीख को विधानसभा पट्टी मे सहकारिता मंत्री व केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का आगमन होना है | उनके स्वागत के लिए भारतीय जनता पार्टी के तमाम कार्यकर्ता, पदाधिकारी व जिला सहकारी बैंक के जिलाध्यक्ष व ब्लाक प्रमुख मंगरौरा राजीव प्रताप सिंह “नंदन” ने चिलबिला स्थित श्रीराम रिसोर्ट मे अपने सभी सचिव, अध्यक्षो व कार्यकर्ताओ से अपील करते हुए कहा कि आप सभी अधिक से अधिक संख्या पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाएं | जिससे किसी भी प्रकार की कोई अव्यवस्था न हो | कार्यक्रम का मंच संचालन पूर्व कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार राजेंद्र प्रताप सिंह “मोती” के प्रतिनिधि विनोद पाण्डेय ने किया | इस दौरान संजय सिंह, पंकज सिंह, गोलू सिंह, प्रशांत सिंह, सोम, सतीश सिंह, माना सिंह, उत्तम सिंह व सिद्धार्थ सिंह रघुवर आदि लोग उपस्थित रहे |