राम-राज इंटर कालेज : छात्र-छात्राओं को प्रधानाचार्य रमेश चंद्र मिश्र ने किया पुरस्कृत
गाँव लहरिया न्यूज/पट्टी
रामराज इंटरमीडिएट कॉलेज पट्टी मे स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पंडित रामराज शुक्ल के जन्म दिवस 9 दिसंबर को सद्भावना दिवस के रूप में मनाए गए कार्यक्रम में एनसीसी कैडेट एवं स्काउट छात्र तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम में सहभागिता किए छात्र छात्राओं को विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री रमेश चंद्र मिश्र ने शील्ड देकर पुरस्कृत किया. अपने संबोधन में प्रधानाचार्य ने कहा कि कार्यक्रम में सभी शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों तथा छात्र-छात्राओं का अभूतपूर्व सहयोग रहा हम उन्हें सहृदय धन्यवाद एवं आभार प्रकट करते हैं. सांस्कृतिक कार्यक्रम के प्रभारी अरुण मिश्र, इंद्रकेश सिंह एवं लालमनि मिश्र को भी अंग वस्त्रम के साथ सम्मानित किया गया. छात्र-छात्राओं ने करतल ध्वनि से स्वागत किया