वेंटीलेटर पर है पृथ्वीगंज का डाकघर, उपभोक्ता परेशान

गाँव लहरिया न्यूज़/संवाद
पृथ्वीगंज बाजार (230133): पृथ्वीगंज का डाकघर पिछले छह महीनों से ठप पड़ा है। खराब पड़े इंटरनेट राउटर के कारण डाकघर की सेवाएं पूरी तरह प्रभावित हैं। उपभोक्ताओं को आवश्यक सेवाओं के लिए शाम को दूसरे डाकघर का सहारा लेना पड़ रहा है, जिससे काफी असुविधा हो रही है।
इस स्थिति को लेकर स्थानीय उपभोक्ताओं में गहरी नाराज़गी है। उपभोक्ताओं का कहना है कि बार-बार शिकायत करने के बावजूद समस्या का समाधान नहीं किया गया है।
इस संबंध में जब पृथ्वीगंज डाकघर में कार्यरत बड़े बाबू से बात की गई तो उन्होंने बताया कि उन्होंने कई बार लिखित रूप में उच्च अधिकारियों को इस समस्या से अवगत कराया है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि यदि जल्द ही इस समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वे बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन कर सकते हैं।