देवेंद्र मिश्रा नगरहा की शुभकामनाएं लेकर पट्टी पहुंचे गर्वित, अधिवक्ताओं ने किया स्वागत

उत्तर प्रदेश राज्य विधिक परिषद के पूर्व अध्यक्ष एवं वर्तमान सदस्य हैं देवेंद्र मिश्रा नगरहा

उत्तर प्रदेश राज्य विधिक परिषद के पूर्व अध्यक्ष ने पट्टी बार के अधिवक्ताओं को दी शुभकामना

गाँव लहरिया न्यूज 
पट्टी प्रतापगढ़।
बुधवार को पट्टी तहसील में उत्तर प्रदेश राज्य विधिक परिषद के पूर्व अध्यक्ष एवं वर्तमान सदस्य देवेंद्र मिश्रा नगरहा के पुत्र गर्वित मिश्रा पट्टी पहुचे इस अवर पर पट्टी बार एसोसिएशन के प्रकाशन मंत्री वरुण पांडे उर्फ बंटी के नेतृत्व में पट्टी तहसील में उपस्थित अधिवक्ताओं को नव वर्ष 2023 की  डायरी देकर शुभकामनाएं दी और अधिवक्ताओं को संगठित रहने का सन्देश दिया।

गाँव लहरिया न्यूज से वार्तालाप करते हुए प्रकाशन मंत्री वरुण पांडेय ने बताया अधिवक्ताओं को संगठित करने का यह प्रयास राज्य विधिक परिषद के पूर्व अध्यक्ष एवं वर्तमान सदस्य देवेंद्र मिश्रा नगरहा के द्वारा वगत कई वर्ष से किया जाता रहा है।

इस अवसर पर पट्टी तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश सिंह, महामंत्री मनीष तिवारी, उपाध्यक्ष उमेश तिवारी, तथा मानस त्रिपाठी , आशीष त्रिपाठी, हरकेश यादव, विकास तिवारी, प्रदीप पाठक एवं अन्य अधिवक्ताओं के साथ तहसील में उपस्थित सैकड़ों से अधिक संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button