पट्टी में चल रहे नशाखोरी के खिलाफ आमजनमानस बेबस, पुलिस की निष्क्रियता पर उठ रहे सवाल

गांजा...और ड्रग्स का शिकार हो रहे नौजवान, आखिर प्रशासन कब लेगा संज्ञान

गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी

पट्टी स्थित काशीराम कॉलोनी में अव्यवस्था और नशाखोरी का आतंक इस कदर हावी हो चुका है कि अब यह इलाका नशेड़ियों, चोरों की ऐशगाह बन गया है। नशे के आदी लोगों ने कॉलोनी को पूरी तरह से बर्बाद करने में कोई कसर नहीं छोड़ी । हालात इतने बदतर हो चुके हैं कि उचक्के यहां के घरों से खिड़की-दरवाजे, लोहे के एंगल तक निकालकर बेच दिए गए, पानी की टोटी, टंकी तक उठा ले गए ताकि गांजा, शराब और अन्य नशीले पदार्थों की लत पूरी की जा सके।

रात-दिन नशेड़ियों का जमावड़ा, महिलाएं और बच्चे असुरक्षित

स्थानीय निवासियों का कहना है कि कॉलोनी परिसर में शाम के वक्त नशेड़ियों का जमावड़ा लगा रहता है। नशे की मंडी सजती है और नशे में धुत्त लोग खुलेआम हुड़दंग मचाते हैं, जिससे महिलाओं और बच्चों का घर से निकलना असुरक्षित हो गया है । लोगों ने कई बार पुलिस और नगर प्रशासन से शिकायत की, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई । लोगों का आरोप है कि नगर पंचायतकर्मियों की मिलीभगत से ही उक्त स्थल पर पूरा कारोबार संचालित हो रहा है ।

सुरक्षा व्यवस्था ध्वस्त, पुलिस की निष्क्रियता पर उठे सवाल

स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुलिस को तथा नगर प्रशासन को सब कुछ मालूम होने के बावजूद वह कोई ठोस कदम नहीं उठा रही। कॉलोनी में एवं कालोनी के आसपास अवैध गतिविधियां लगातार बढ़ रही हैं, जिससे अपराध का ग्राफ भी ऊपर जा रहा है । विभिन्न शिकायती पत्रों के बावजूद भी कालोनी के कमरों में अवैध कब्जा बरकरार है । अगर प्रशासन जल्द कार्रवाई नहीं करता, तो यह पूरा इलाका अपराधियों और नशेड़ियों का गढ़ बन जाएगा।

आम जनमानस हैरान, परेशान, आखिर प्रशासन कब लेगा संज्ञान

काशीराम कॉलोनी के आसपास के निवासी अब नगर एवं पुलिस प्रशासन से गुहार लगा रहे हैं कि इस गंभीर समस्या का तत्काल समाधान निकाला जाए । प्रशासन को चाहिए कि वह नशाखोरी पर सख्त अंकुश लगाए, सुरक्षा व्यवस्था बहाल करे और क्षेत्र को पुनः सुरक्षित और रहने योग्य बनाए । अगर प्रशासन अब भी नहीं जागा, तो आने वाले समय में यहां के हालात और भी भयावह हो सकते हैं ।

देखें सम्बंधित ख़बर…

पट्टी क्षेत्र में फल फूल रहे नशे के अवैध कारोबार एवं खुलेआम नशाखोरी के खिलाफ शिकायत, प्रशासन से कार्रवाई की मांग

वार्ड नं. 5 की काशीराम कॉलोनी बनी नशेड़ियों की ऐशगाह, कालोनी की लोहे की खिड़कियां, दरवाजे, एंगल, टोटियां तक बेच कर गांजा फूंक गए चिलमबाज

Related Articles

Back to top button