राजेश किराना स्टोर को ‘गोल्डी मसाले’ की लकी ड्रा में मिली मोटर साईकिल
गोल्डी मसाला द्वारा आयोजित कार्यक्रम में व्यावसायिक व उत्पादकता के नए आयामों पर चर्चा
गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी
गोल्डी मसाला कंपनी के सौजन्य से “गोल्डी चलो चांद से हाथ मिलाए” ड्रॉप पुरस्कार वितरण एवं व्यापारी सम्मेलन का आयोजन नगर में धूमधाम से किया गया। मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष अशोक कुमार जायसवाल ने अपने संबोधन में उपभोक्ताओं की संतुष्टि को कंपनी की सफलता का आधार बताते हुए सभी व्यापारियों का स्वागत और अभिनंदन किया।कंपनी के महाप्रबंधक ने कहा कि गोल्डी मसाला अपनी उत्कृष्ट गुणवत्ता और वाजिब दाम के साथ लगातार बदलते बाजार की जरूरतों को समझते हुए आधुनिक तकनीकों का उपयोग कर रहा है। उन्होंने बताया कि कंपनी अपने नेटवर्क और प्रगति पैकेजिंग के जरिये उपभोक्ताओं के विश्वास को बनाए रखने में सक्षम रही है।
केंद्र और राज्य सरकारों से मिली सराहना
जोनल सेल्स मैनेजर अनिल आर्या ने कहा कि गोल्डी ब्रांड को भारतीय रसोई की पहचान बनाया गया है। इसे केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा कई प्रतिष्ठित पुरस्कार मिले हैं। गोल्डी मसाला अब भारत के अलावा अमेरिका, जापान, ऑस्ट्रेलिया, और अरब देशों में भी अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुका है।
इनोवेटिव पैकिंग से आकर्षक बने गोल्डी के प्रोडक्ट
कंपनी ने नए उत्पाद “गोल्डी डबल इंजन डिटर्जेंट पाउडर और केक” लॉन्च किए। इन उत्पादों की टैगलाइन “रिश्तों में ले डबल चमक” है। इसके साथ ही कंपनी ने “फ्रेश लॉक” पैकिंग की शुरुआत की है, जिसमें मसाले की खुशबू और स्वाद लंबे समय तक बरकरार रहती है।
राजेश किराना स्टोर को लकी ड्रा में मिली मोटर साईकिल
कार्यक्रम के दौरान गोल्डी कंपनी के बिक्री महाप्रबंधक महाप्रबंधक आलोक सेठ ने पट्टी के किराना व्यापारी राजेश किराना स्टोर को लकी ड्रामा मिली मोटरसाइकिल की चाबी और बुके देकर सम्मानित किया।कंपनी के डीलर डॉ. शकील अहमद ने आए हुए अतिथियों का माला पहनाकर व स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। क्षेत्रीय बिक्री अधिकारी सुरेश शुक्ला ने कंपनी की 44 साल की यात्रा पर प्रकाश डालते हुए बताया कि आज यह उद्योग एक बड़े संगठन में तब्दील हो चुका है। कार्यक्रम का समापन आभार प्रकट करते हुए बिक्री अधिकारी मनीष त्रिवेदी ने किया। कार्यक्रम में शुभम भारद्वाज वर्मा, सुरेश अग्रवाल, मनोज कुमार केसरवानी, रविंद्र केसरवानी, संतोष अग्रहरि, विशाल अग्रहरि, गोविंद बरनवाल, अंकित केसरवानी, प्रमोद खंडेलवाल, पवन खंडेलवाल, अनिल खंडेलवाल, मुकुंद खंडेलवाल, मो. साकिब, नन्हेंलाल वर्मा, मो. फैज, अली खान सहितक्षेत्र के कई प्रमुख व्यापारी, गणमान्य व्यक्ति और डीलर उपस्थित रहे।